Wednesday, November 7, 2007

जैना- ६

आज आप सब मुझे डायाग पर पाएँगे। मैं आज जैना-६ विषय पर जानकारी बडाना चाहती हूँ। जैसे मैंने इस ब्लोग पर पहले लिखा हैं बहुत लोगों के गलात-फैमी है कि हम क्या चाहते हैं और किस विषय को बाहर लाना चाहते हैं। यह हैं कि अमरीका मैं अभी भी कितनी असमानताएँ हैं। अगर आप के पास पैसे हो, आप गोरे हो और आप कुछ गलत करते हैं आप को कम सज़ा मिलेगा। अगर आप अलाप-संख्यक हो, पैसा कम हो आप के पास, आप को कड़ी सज़ा मिलेगी। यह बिल्कुल गलत हैं। अमरीकी संविधान मे लिखा है कि सब को 'ड्यू प्रोसेस' और वकील का हक हैं। हम कहते हैं कि वकील अच्छा भी होना चाहिए। जिन वकीलों गरीबों का प्रतिनिधी बनते हैं कभी वह बहुत बुरे होते हैं। एक केस मे जब प्रतिवादी को मौत कि सज़ा सुना ने वाले थे, कुछ करने के बजाए उसका वकील अदालत मे ही सो गया। (इस के कारण अपील सफल हुआ) लेकिन यह कभी होना ही नही चाहिए।
यह जैना केस और इसके पीछे कर्वहात कि भूमिका है- यह असमानता।

No comments: