Friday, November 16, 2007

पहले: मिशिगन डेली मे मेरी तस्वीर थी। मेरा चहरा नही दिख रहा था लेकीन मेरी जाकट और पैंट दिख रही थी- मैं जीना-६ राल्ली मे शामिल थी। आप मुझे हर वक्त ज़्यादातर डाईयाग पर पा सकते हैं।

आज के मौसम मे बहुत लोगों दूसरे पर ध्यान दे रहे हैं। यह गलत है। हमे अपने पर और अपने कार्यों के बारे मे सोचना चाहिए। आप ने उस औरत से ठीक से बात कि। आपने उसे बुरी नज़रों सो क्यों देखा? ऐसे चीजों पर विचार करना उचित है।
आज फिरसे सुनने मे आया था कि आल शार्पटन ने राज्धाने मे राली लगाई कि सरकार और क्यों नहीं कर रहीं है लोगो को बचाने के लिए। लेकिन ऐसे नेताओं पूरे देश के बारे मे क्यों नहीं सोचते? कल दबाते मे किसी ने सही पूछा रेशल प्रोफयालिंग क्यों नहीं रोकते। जब आतंकवादी हमले हुए ही थे मेरे पापा और बहुत से लोगों ने कहा था कि हमे रेशल प्रोफयालिंग के साथ थोडी देर जीना होगा क्योंकि समझ सकते हैं कि क्यों। लेकिन अब बहुत ज़्यादा ही वक्त हो गया है। रेशल प्रोफयालिंग से कुछ नहीं होता। बहुत कम लोगों को सिर्फ रेशल प्रोफय्लिंग से पकडा जा सकता है। हाँ, अगर रेशल प्रोफयालिंग को बहुत से चीजों मे से एक्स इस्थिमाल किया जाए वह ठीक है। फिर उसका इस्थिमाल ठीक है. उचित है।

2 comments:

विकास परिहार said...

और प्रिया कैसी हो?
और तुम्हारी क्लास कैसी चल रही है हिन्दी की?
और मगर हां तुम्हारी हिन्दी में पहले से ज़्यादा सुधार नहीं आया है इसीलिये तुम्हे अभी और ज़्यादा महनत करनी पड़ेगी।
पर हो जाएगा बस कोशिश करती रहो।

विकास परिहार said...

और प्रिया कैसी हो?
और तुम्हारी क्लास कैसी चल रही है हिन्दी की?
और मगर हां तुम्हारी हिन्दी में पहले से ज़्यादा सुधार नहीं आया है इसीलिये तुम्हे अभी और ज़्यादा महनत करनी पड़ेगी।
पर हो जाएगा बस कोशिश करती रहो।